ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

रविवार, 28 जनवरी 2024

संवत -2081 और सन -2024 +25 संसार की भविष्यवाणी पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ


ॐ  इस वर्ष 2024 +25 में ग्रहपरिषदों  के चुनाव में  राजा का पद मंगल ,मन्त्री का पद शनि को मिला है | राजा मंगल युद्धप्रिय होने से किन्हीं देशों में टकराव बढ़ेगा | दोनों शनि +मंगल के प्रभाव में इस वर्ष -2024 +25 विश्व में राजनीति एवं सामाजिक तौर पर बड़े बदलाव होंगें | संसार में युद्धोत्पात समूचे समाज के लिए चिन्ता -व्यथा ,रोगोत्पात का विषय बनेगा | जल ,थल तथा नभ में अत्याधुनिक हथियार ,गोला -बारूद ,अनेक प्रकार के वायुयान ,ड्रोन ,तोप ,नाना प्रकार के नये -नये हथियार संहार में शामिल होते जायेंगें | 

---विश्व के अधिकांश देशों में हा ! हा !! कार मचेगा | मन्त्री शनि नये -नये विश्व विनाशक तथा लम्बी दूरी तक मार करने वाले हथियार अस्त्र -शस्त्र बनवाने में कोताही नहीं बरतेगा | शनि अपने स्वभाव के अनुसार उत्तरी गोलार्ध में नाटो देशों को देखता रहेगा | 

---शनि की दृष्टि अभी तीन साल और उत्तर -पश्चिम के देशों पर पड़ती रहेगी |शनि की भूमिका चालू युद्ध में घी डालने वाली रहेगी |  यह तो सभी जानते हैं - शनि दृष्टि पड़ते ही गणेशजी का सिर धड़ से अलग हो गया था | 

----इस वर्ष -2024 +25 -मेघेश ,फलेश ,दुर्गेश शुक्र के प्रभाव में सभी जगह अधिक वर्षा ,बाढ़ या बांध विखण्डन ,जलप्रलय ,भूकम्प ,झंझाबात ,भूस्खलन ,मेघगर्जना ,बिजली तड़कना ,हिमस्खलन ग्लेशियर पिघलना आम बात रहेगी | फल -फूल ,हरी सब्जियां का उत्पादन कम रहेगा | दुर्गेश शुक्र मन्दिर -मस्जिद ,गुरुद्वारा ,चर्च ,मजार ,अन्य पूजास्थलों की कम ही सुरक्षा कर सकेगा | कहीं दो वर्ग विशेषों  में जमकर झगड़ा होगा | जान -माल की बहुत हानि हो सकती है | 

----धान्येश सूर्य को चुना गया है | अन्नादि वस्तुओं का उत्पादन कम होगा , गन्ना ,हरीसब्जियां ,धान ,आलू ,सोयाबीन ,मूंगफली ,मिर्च -मसाला विभिन्न औषधियों  में उत्पादन क्षमता बढ़ेगी | भाव भी समानान्तर चलते रहेंगें | 

----रसेस  गुरु होने से रसीले फल -फूल ,चीनी ,हरीमटर ,चना ,प्याज ,लहसुन ,अदरख ,निम्बू ,रंगरोगन ,स्टील आदि धातुओं  में बढ़ोत्तरी होगी | -


--नूतन संवत -2081 वर्ष -- 2024 +25 की समस्त भविष्यवाणी जानने हेतु इस लिंक पर पधारें -भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...