सतगुरु की महिमा अनन्त भजन सुनें -ज्योतिषी झा मेरठ ,
दोस्तों - भारतीय संस्कृति में गुरु और शिष्य का विशेष महत्व है | जिसकी झलक गुरु पूर्णिमा को दिखने को मिलती है ---आज हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर्व तो आता है --पर महत्व नगण्य सा होता जा रहा है --इन तमाम बातों को भजन के शब्दों में दर्शाया गया है | गुरु होने के नाते अपने अनन्त शिष्यों को "गुरु पूर्णिमा "की ढेर सारी शुभकामनायें देता हूँ --और निवेदन करता हूँ उन बातों का पालन भी करें जिन बातों पर यह पर्व निर्भर है |---- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें