ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

2012 -देश -विदेशों - में क्या- होगा - पढ़ें - कभी यह आलेख लिखा था -ज्योतिषी झा मेरठ


  १३अप्रैल २०१२ वैशाख कृष्ण अष्टमी शुक्रवार सायं ७बज्कर १९मिनत पर सूर्य भगवान् -अश्विनी नक्षत्र -मेष

राशि में प्रवेश करेंगें ||
{१}-अंतर्राष्ट्रीय जगत में नई तकनीक के माध्यम से होने वाले लाभ के मालिक सूर्य तथा चंद्रमा केन्द्रगत गुरु के साथ बैठे हैं | जो विज्ञानं के क्षेत्र में पर्याप्त उन्नति कर्वएंगें ||
{२}-भौतिक संसाधन उतरोत्तर बढ़ते जायेंगें | विश्व लग्न में -उच्च का शनि बैठा है,एवं लग्नेश शुक्र आठवे स्थान {मृत्यु }पर केतु के साथ हैं ,साथ ही विश्व कुंडली में गुरु ,सूर्य तथा शनि का प्रतियोग भी है | इस कुयोग के कारण-संवत -२०६९ में २२मार्च -२०१२ से १०अप्रैल २०१३ तक की समयावधि में बढ़ते ईसा -मूसा के विरोध में अत्यधिक मारक हथियार ,गोला- बारूद,बहुविनाशकारी बम आदि खूब बनाये जायेंगें | हथियार संग्रह सैन्य बल वृद्धि में कोई भी देश पीछे नहीं रहेगा |दूसरों को शांति का पाथ पढ़ाएंगे -स्वयं अपनी अपनी ही राह पर चलेंगें |{३}-विश्व की सोच अपने -अपने बचाब पर रहेगी | अमेरिका -आदि समृद्ध देश छोटे देशों पर अपना दबाब बनाने का पर्यास करेंगें | आतंकवाद से भयभीत भी रहेंगें |
संसार की घटना के लिए शास्त्रों का मत =
तुला लग्ने मध्य देशे,छत्र भंगश्च विग्रहः |
धान्यस्य विक्रयः प्राच्यां छत्र भंग्मुपद्रवः ||--के अनुसार पश्चिम के देश पाकिस्तान आदि में भारी विग्रह होगा |खाड़ी के देशों में युद्ध की त्रासदी झेलनी पड़ सकती है | पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति के रुख में बदलाव हुआ तो टकराव का रास्ता साफ हो जायेगा |शनि का वेध पृथ्वी के किसी भाग को तहस -नहस कर सकता है ||
--सूर्यपुत्रो तुलायाति,ह्य्ग्नुपद्र्वमादिशेत |
सप्त धान्य महर्घनी मेदिनी नष्ट कारिका ||
संवत २०६९ में तेजी का चक्र चलेगा | यदि मंदी की शुरुआत हो गयी तो थमने का नाम नहीं लेगी | किसी देश की मुद्रा फेल हो सकती है |
भवदीय ----खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ ----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...