ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

2014 में शनि की दशा चालू हुई --पढ़ें - भाग -62-ज्योतिषी झा मेरठ




" कल आज और कल -पढ़ें - भाग -62-ज्योतिषी झा मेरठ
2014 में शनि की दशा चालू हुई | शनि नीच का भाग्य क्षेत्र में है -वैसे जहाँ शनि विराजमान हो वहां लाभ उसी प्रकार का होता है --शनि नीच का भाग्य क्षेत्र में है --अतः अनायास या नीच प्रवृत्ति के लोगों से ही मेरा भाग्योदय हुआ | शनि की दृष्टि आय के क्षेत्र में है अतः हर व्यक्ति न तो मुझे समझ सकता है न ही झेल सकता है | जीवन में अनन्त आय के साधन बने ,अनन्त मित्र बनें ,अनन्त लोगों तक पहुंचे पर सिंह का सूर्य, त्रिकोण का मंगल लग्न में विराजमान होकर --इतना सशक्त ,जिद्दी स्वभाव के बना दिए --जिनकी वजह से मैं बहुत ही सिद्धांतवादी और कठोर स्वभाव का हूँ --अतः न तो किसी का मैं हो सका न ही मेरा कोई हो सका | मेरी कुण्डली में चन्द्रमा उच्च का कर्मक्षेत्र में है -जिसकी वजह से देखने में मैं आकर्षक ,मिलनसार , सौम्य स्वभाव का हूँ ,प्रभावशाली भी हूँ --पर आधुनिक युग में जहाँ किसी भी व्यक्ति का जीवन हो उसे मिलकर चलने में ही भला होता है, यह समझते हुए भी मेरे सिद्धान्त ,मेरे शास्त्रों के उपदेश ,मेरे कर्तव्य मुझे प्राचीनता को भूलने नहीं देते हैं --इनकी वजह से निरन्तर मैं भाग्यहीन रहता हूँ | यद्पि मेरा जन्म साधारण परिवार में हुआ ,जन्मजात चोर ,उचक्का ,लफंगा रहा --पर गुरुकुल की शिक्षा और दीक्षा ने मानों पूर्ण रूपेण अपने पाश में बांध दिया --जो चाहकर भी --यह जानते हुए भी की इससे हानि होती है ,यह जानते हुए भी की ऐसे स्वभाव -प्रभाव से अपने परिवार का ठीक से भरण पोषण नहीं हो पायेगा --फिर भी आधुनिकता में ढल नहीं पाया | एक सक्षम व्यक्ति होकर भी भूखा रहना पसन्द किया पर अधर्म की राह स्वीकार नहीं किया | शनि की दृष्टि तृतीय भाव पर होने से -समस्त परिजन हो या प्रभाव का क्षेत्र -हानि होती रही जबकि हमने किसी को सताया नहीं है ,हमने वही बात कही है जिससे किसी भी व्यक्ति का भविष्य ठीक हो ,जो शास्त्र सम्मत हो --पर आज के समय में माथे पर तिलक होता है स्वभाव से अधर्मी होते हैं ,गर्व से कहो हिन्दू हैं किन्तु शिखा नहीं होती है ,गो हत्या बंद हो ----पर चमड़े के बिना नल पानी नहीं देता है ,व्यक्ति की पादुका नहीं बनती है --यही सब अनन्त बातें हैं --जो मुझे आधुनिकता में चलने नहीं देती है | शनि की दृष्टि रोग और शत्रु के क्षेत्र में भी है --मेरी शत्रुता का कारण यही है -यजमान मुझे अपने में ढालना चाहते रहते हैं मैं उन्हें अपने शास्त्रों की दुनिया में ढालना चाहता रहता हूँ --जो संभव नहीं है क्यों-- क्योंकि आधुनिक समय में पहला सुख तो धन है ,कैसा भी व्यक्ति है धन है -तो मन्दिर बना देगा ,----धन है तो विद्वानों को खरीद लेगा ,धन है तो साम्राज्य स्थापित कर लेगा ,धन है तो महामृत्यंजय के पाठ भी करा लेगा | आज के समय में या आने वाले समय में धर्म की परिभाषा बदल जाएगी | मेरे जीवन में जन्मजात नीच का शनि है अतः जीवन पर्यन्त इन तमाम क्षेत्रों में कठिनाई रही पर जब से --2014 से दशा शुरू हुई तो सबकुछ होते हुए भी मानो कठिनाई और बढ़ गयी | आगे की परिचर्चा आगे करूँगा ---भवदीय निवेदक --खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को निःशुल्क पढ़ें --लिंक पर पधारकर -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...